विकासनगर, अगस्त 29 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता को अन्यत्र शिफ्ट किए जाने का विरोध कर रहे व्यापारियों ने क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह को ज्ञापन सौंपकर अपने स्तर से जल्द कार्यवाही करने की मांग की है। शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने पहुंचे विधायक व्यापार मंडल की बैठक में भी शामिल हुए। विधायक ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि अस्पताल चकराता बाजार में ही रहेगा, चाहे इसके लिए उन्हें आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़े। आर्य समाज मन्दिर में आयोजित बैठक में व्यापारियों और स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत किया। उसके बाद उन्होंने चकराता बाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को यहां से शिफ्ट करने की प्रक्रिया के बारे में अवगत कराते हुए अस्पताल को यथावत रखने की मांग की। व्यापारियों ने कहा कि पिछले कुछ दिनों ...