जौनपुर, जनवरी 17 -- जौनपुर, संवाददाता। खानपुर अकबरपुर क्षेत्र में संचालित एक निजी अस्पताल में काम करने वाली एक युवती ने अस्पताल के मैनेजर पर गंभीर आरोप लगाते हुए वीडियो जारी किया है। युवती का कहना है कि अस्पताल में कार्यरत महिला कर्मचारियों के साथ आए दिन शारीरिक शोषण किया जाता है। उसके साथ प्रबंधक ने दुष्कर्म किया। विरोध करने पर थप्पड़ भी मारा। हालांकि पुलिस को कार्रवाई के लिए लिखित तहरीर का इंतजार है। वायरल वीडियो के अनुसार, पीड़िता ने बताया कि शाम पांच बजे अस्पताल के मैनेजर ने उसे फोन कर ऑपरेशन थिएटर में इमरजेंसी का हवाला देकर बुलाया। जैसे ही वह ओटी के अंदर पहुंची मैनेजर ने दरवाजा बंद कर लिया और उसके साथ जबरदस्ती की। युवती ने आरोप लगाया कि उसने लगातार विरोध किया, खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन मैनेजर नहीं माना और शारीरिक शोषण का प्रयास...