रुद्रपुर, जुलाई 7 -- सितारगंज। एसएच अस्पताल के तत्कालीन संचालक और चिकित्सक के खिलाफ न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इकरार हुसैन पुत्र नन्हे बक्श निवासी ग्राम शहदौरा, पुलभट्टा ने एसएच हॉस्पिटल वर्ष 2023 के संचालक अनिल रावत और डॉक्टर रिशिका राजीव सिंह के खिलाफ तहरीर दी है। बताया कि उनकी पत्नी सकीरन के पेट में दर्द के कारण 18 नवंबर 2023 को एसएच अस्पताल में भर्ती कराया। डॉ़ रिशिका राजीव सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी की बच्चेदानी में गांठ हैं, इसलिए इनका ऑपरेशन कराना होगा। ऑपरेशन होने के बाद अस्वस्थ रहने के कारण दोबारा ऑपरेशन किया। बाद में पता चला कि पेशाब नली की कोशिकाएं कट चुकी हैं, जिस कारण उनकी पत्नी मरने से बची है। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले ...