देहरादून, सितम्बर 10 -- ऋषिकेश के एक निजी अस्पताल की घिनौनी करतूत सामने आई है। हॉस्पिटल पर महिला का पेट चीरकर ऑपरेशन नहीं करने एवं पेट बंद करके रेफर करने का मामला सामने आया है। इस मामले में सीएमओ ने जांच बैठा दी है। इस घटना को लेकर शहर में आक्रोश है। जानकारी के अनुसार, मामला उजागर होने पर अस्पताल प्रबंधन को बुलाकर उनके बयान दर्ज किए और नोटिस देकर दस्तावेज तलब किए हैं। सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि विभिन्न माध्यमों से जानकारी मिली थी कि ऋषिकेश में एक अस्पताल में एक महिला का ऑपरेशन होना था, लेकिन पेट खोलकर ऑपरेशन नहीं किया गया। बाद में उसे रेफर कर दिया गया। यह भी पढ़ें- 3 साल की बच्ची का धार्मिक स्थल में बड़ा भाई कर रहा था रेप, CCTV में घिनौनी करतूततीन जुड़वा बच्चियों को जन्म देकर महिला की मौत वहीं, एक अन्य मामले में दून के एक निजी अस्पत...