जहानाबाद, जनवरी 16 -- सिविल सर्जन ने किया पीएचसी का निरीक्षण रतनी, निज संवाददाता। सिविल सर्जन हरिशचंद्र चौधरी ने शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में सब कुछ ठीक-ठाक पाया गया। सिविल सर्जन रतनी पीएचसी केंद्र पहुंचे और उन्होंने ओटी कक्ष, इमरजेंसी, लेबर रूम, एक्सरे सेंटर, टेक्नीशियन लैब के अलावा साफ सफाई पर गहन निरीक्षण किया। इस दौरान सिविल सर्जन ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी हाल-चाल जाना तथा पूछा कि क्या अस्पताल में आप लोगों को दवाइयां मिलती है कि नहीं जिस पर मरीजों ने बताया कि दवाएं हम लोग को मिल रही है। वहीं एएनएम से भी कई जानकारी लिये। उन्होंने साफ सफाई को और बेहतर करने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार को दिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों का इलाज सुव्यवस्...