कटिहार, सितम्बर 9 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि। सोमवार को बारसोई अनुमंडलीय अस्पताल में एसडीओ आकांक्षा आनंद ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल प्रबंधक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बता दे की रविवार की रात को प्रसव करने के लिए पहुंचे अनुमंडलीय अस्पताल जहां अस्पताल में दो दिनों से पानी तथा प्लेसेंटा के दुर्गंध से परिजन ने एसडीओ आकांक्षा आनंद को दूरभाष पर स्थिति के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि ओम शरण को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा। रविवार की रात को ही प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि ओम शरण ने अस्पताल पहुंचकर शिकायतकर्ता से मिले तथा स्थिति के बारे में जानकारी ली तथा भौतिक सत्यापन किया। शिकायतकर्ता द्वारा जो भी आरोप लगाए गए थे जांच में सत्य पाया। प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि ओम शरण ने ...