मैनपुरी, अगस्त 24 -- जिला अस्पताल में दवाई लेने आई 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हालत बिगड़ गई तो उसे इमरजेंसी में भर्ती कर लिया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। भोगांव कोतवाली क्षेत्र के कस्बा आलीपुर खेड़ा निवासी 85 वर्षीय शहीदन पत्नी नेकसे चूड़ी बेचकर अपना गुजारा करती थी। वह आलीपुर खेड़ा के बाजार में चूड़ी बेचती थी। शनिवार को वह घर से दवा लेने अकेली ही जिला अस्पताल चली आई। जहां उसकी हालत बिगड़ने पर इमरजेंसी में भर्ती कर लिया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। रविवार को परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो परिजन अस्पताल आ गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। घटना के संबंध में कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...