मेरठ, जनवरी 10 -- जिले के निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम में इलाज के खर्च को लेकर पारदर्शिता लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सख्त रुख अपना लिया है। सीएमओ डा.अशोक कटारिया ने सभी निजी चिकित्सालयों को अपने मुख्य द्वार पर 'रेट लिस्ट' चस्पा करने का सख्त निर्देश जारी किया है। सीएमओ ने कहा है कि सभी पंजीकृत निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम को अपने मुख्य प्रवेश द्वार पर इलाज में होने वाले अनुमानित खर्च की रेट लिस्ट लगानी होगी। विभाग के नोडल अधिकारी और स्वयं सीएमओ किसी भी समय अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर सकते हैं। जिन अस्पतालों में रेट लिस्ट नहीं पाई जाएगी, उनके विरुद्ध नियमानुसार कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ ने कहा है कि पूर्व में भी इस संबंध में निर्देश दिए गए थे। कुछ अस्पतालों ने इस नियम का पालन शुरू कर दिया है, लेकिन कई अभी भी लापरवाही बर...