फरीदाबाद, जून 14 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। भीषण गर्मी ने लोगों की सेहत पर सीधा असर डाला है। शहर में तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच चुका है, जिससे लू और डिहाइड्रेशन जैसी बीमारियों के मामलों में भारी इजाफा हुआ है। हालत यह है कि सरकारी अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक बीमार पड़ रहे हैं, लेकिन सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की भारी कमी लोगों को और अधिक परेशान कर रही है। दवाई के लिए मरीज बहा रहे पसीना बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल की नई बिल्डिंग तैयार करने के लिए कार्रवाई शुरू हो चुकी है। इसी कारण एम्स प्रबंधन ने दवाई सहित अन्य इंजेक्शन सहित कई अन्य प्रकार की सुविधाओं के लिए पोटा केबिन बना दिए हैं, लेकिन उनके सामने धूप रोकने का पूरा इंतजाम नहीं...