अलीगढ़, दिसम्बर 30 -- (सवालों में अस्पताल असर) अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अस्पतालों में संक्रमण नियंत्रण को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। मंगलवार को हिन्दुस्तान समाचार पत्र में प्रकाशित खबर 'अस्पतालों में फैलता संक्रमण, फाइलों में नियंत्रण' को जिलाधिकारी संजीव रंजन ने गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए सीएमओ से आख्या तलब की। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग और संबंधित एजेंसियों की सक्रियता बढ़ गई है। सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने विस्तृत आख्या में स्पष्ट किया कि जिले के सभी निजी अस्पतालों में संक्रमण नियंत्रण कोई औपचारिकता नहीं, बल्कि मरीजों और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा की पहली शर्त है। उन्होंने बताया कि निजी अस्पतालों के पंजीकरण से पहले बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन के लिए जनपदीय प्रदूषण नियंत्रण विभाग से अनिवार्य प्रमाणपत्र प्राप्त करना आवश्यक है। ...