अलीगढ़, जनवरी 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अब अस्पताल पहुंचते ही मरीजों को लंबी कतारों और अलग-अलग काउंटरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सरकार ने प्रदेश के सभी जिला स्तरीय अस्पतालों में हेल्थ एटीएम लगाने का बड़ा फैसला लिया है। इसके लिए करीब 25 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी गई है। अलीगढ़ के तीनों जिला स्तरीय अस्पताल भी इस आधुनिक सुविधा से लैस होंगे। हेल्थ एटीएम के जरिए ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन जैसी कई जरूरी जांचें बेहद कम समय में हो सकेंगी। कम झंझट, त्वरित रिपोर्ट और डिजिटल रिकॉर्ड से मरीजों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। मरीजों को ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन जैसी छोटी-छोटी जांचों के लिए भी अस्पतालों में लंबी लाइन में लगना पड़ता है या निजी लैब का सहारा लेना पड़ता है। इससे न सिर्फ समय बर्बाद होता है, बल्कि आर्थिक बोझ भी बढ़ता ...