पटना, जून 13 -- पटना नगर निगम की ओर से पीएमसीएच समेत अन्य प्रमुख अस्पतालों में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। अस्पताल परिसर में प्रतिदिन 2 पाली में फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाएगा। नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर की ओर से निर्देश दिया गया है कि टीम की ओर से सुबह-शाम फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव की जियो टैग फोटो भी उपलब्ध करानी होगी। ताकि विशेष टीम की ओर से किए गए कार्यों की लगातार निगरानी की जा सके। अस्पतालों के अतिरिक्त नगर निगम के सभी 75 वार्डों में अब मुख्यालय स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष से निगरानी की जाएगी। पदाधिकारी औचक निरीक्षण कर फॉगिंग की स्थिति का जायजा लेंगे। नगर आयुक्त को सभी वार्डों की वस्तुस्थिति से भी अवगत करवाया जाएगा। डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव और रोकथाम के लिए फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है। स...