लखीमपुरखीरी, जनवरी 12 -- पलियाकलां। नगर के कुछ अस्पतालों में जाकर छानबीन कर रहे तीन लोगों को पलिया सीएचसी अधीक्षक ने अस्पताल में बुलाकर पूंछताछ की। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस तीनों लोगों को थाने ले गई। जहां पर उनसे अस्पतालों में जांच करने के लिए अधिकार प्रपत्र मांगे गए। शनिवार को लखनऊ से पालिया पहुंचे तीन व्यक्तियों ने पलिया शहर के अस्पतालों में जाकर जांच कर वीडियो बनाना शुरू कर दिया। साथ ही उनको बंद करने की बात कही गई। इसकी जानकारी जब पलिया सीएससी अधीक्षक डॉ. भारत सिंह को हुई तो उन्होंने तीनों लोगों को सीएससी में बुला लिया, यहां पर उनसे पूछा गया कि वे किस आधार पर अस्पतालों को चेक कर रहे हैं। उन लोगों ने बताया कि वह लोग स्टिंग ऑपरेशन कर इसकी सूचना सीएमओ ऑफिस को देते हैं और ऐसे फर्जी अस्पतालों को बंद करने का काम करते ...