प्रयागराज, जुलाई 16 -- प्रयागराज, संवाददाता। जार्जटाउन इलाके से अस्पतालकर्मी सहित दो लोगों की बाइक चोरी हो गई है। पीड़ितों ने जार्जटाउन थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। चित्रकूट के कर्वी निवासी अमित कुमार पांडेय ने पुलिस बताया कि वह वर्तमान में जार्जटाउन स्थित एक निजी अस्पताल में कार्यरत है। सात जुलाई की सुबह ड्यूटी पर गए थे, और अपनी बाइक बाहर खड़ी कर दिया था। वापस लौटने पर बाइक गायब थी। वहीं, अल्लापुर निवासी अमित कुमार ने पुलिस को बताया कि वह 27 जून को अपनी बाइक घर के पास खड़ी की थी। अज्ञात चोर बाइक उठा ले गए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...