अलवर, दिसम्बर 9 -- अलवर जिला अस्पताल में लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया है। अलवर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी से कुछ लोग अपने परिवार के एक बुजुर्ग सदस्य की लाश लेकर गए। परिवार ने शव का दाह संस्कार भी कर दिया। परिजन जब बुजुर्ग अस्थियां विसर्जन करने जा रहे थे तभी पुलिस का फोन आया कि आप लोग अस्पताल पहुंचे क्योंकि आपके परिवार के बुजुर्ग की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम होना है। इसके बाद तो परिजनों के होश उड़ गए। उन्हें समझ आ गया कि उन्होंने किसी और का अंतिम संस्कार कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अलवर जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में एक झोपड़ी से बुजुर्ग की लाश मिली थी। उसे जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। इसी दौरान जीआरपी थाना क्षेत्र से ट्रेन के अंदर एक अन्य बुजुर्ग का शव मिला था। उसे भी मोर्चरी पोस्टमार्ट...