बिहारशरीफ, जून 18 -- अस्थावां, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के चुलिहारी गांव से मंगलवार की देर शाम 3 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक नाबालिग है। थानाध्यक्ष लालमुनी दुबे ने बताया कि गांव के पास नदी के पुल के किनारे कुछ लोग ठगी का धंधा कर रहे थे। गुप्त सूचना पर छापेमारी कर निशांत कुमार, विकास कुमार व एक किशोर का पकड़ा गया। उनके पास से 6 मोबाइल व एक सीमकार्ड बरामद किया गया। पूछताछ में पता चला कि सेक्स स्कॉर्ट सर्विस का झांसा देकर लोगों से ठगी कर रहे थे। छापेमारी टीम में एसआई अंजली कुमारी, उपेन्द्र कुमार, जितेन्द्र पासवान व विकास कुमार शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...