बिहारशरीफ, सितम्बर 10 -- अस्थावां, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के राजा बिगहा गांव के पास चिमनी भट्ठा के पास मजदूरों के कमरे से बुधवार को एक शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान नहीं हो पायी है। ग्रामीणों ने बताया कि कमरे से बदबू निकल रही थी। शक के आधार पर लोगों ने कमरे में झांककर देखा तो लाश पर नजर पड़ी। लाश जमीन पर बैठी हुई अवस्था में पड़ी थी। शोर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए सदर अस्पताल में रखा गया है। मृतक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...