बिहारशरीफ, जुलाई 14 -- फोटो : अस्थावां पॉलीटेक्निक : अस्थावां राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में सोमवार को नामांकन कराने आए विद्यार्थी। अस्थावां, निज संवाददाता। सूबे के सभी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2025-2026 में में नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू की गयी। प्राचार्य डॉ. आनंद कृष्ण ने बताया कि प्रथम चरण की नामांकन प्रक्रिया 17 जुलाई तक चलेगी। इस कॉलेज में पांच शाखाओं यथा, सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्प्यूटर साइंस में नामांकन लिया जा रहा है। सिविल ब्रांच में 120 तो अन्य शाखाओं में 60-60 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...