बिहारशरीफ, दिसम्बर 22 -- काम की खबर : अस्थावां, निज संवाददाता। स्थानीय ग्रिड में मरम्मत का काम होगा। इस कारण 23 और 24 दिसंबर को सुबह 11 से शाम पांच बजे तक छह घंटे बिजली आपूर्ति नहीं होगी। इस दौरान 33 केवी गिलानी, बिंद तथा संतमानी राइस मिल फीडर से जुड़े क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी। सहायक कार्यपालक अभियंता नीरज कुमार ने बताया कि सर्दी के मौसम को देखते हुए रखरखाव का काम किया जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से असुविधा के लिए सहयोग की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...