बिहारशरीफ, सितम्बर 11 -- पूजा पंडाल अस्थावां : 44 वर्षों से सज रहा मां काली का दरबार, दर्शन को उमड़ती है भीड़ फोटो अस्थावां पूजा : मालती गांव में इसी रूप में भक्तों को दर्शन देंगी मां काली। अस्थावां, निज संवाददाता। शारदीय नवरात्र शुरू होने में कुछ दिन शेष है। पूजा समितियों द्वारा शहर के चौक चौराहे पर एक से बढ़कर एक पंडाल बनाये जा रहे हैं। इतना ही नहीं ग्रामीण इलाकों में भी दशहरा मेले की जोर-शोर से तैयारी चल रही है। मां की प्रतिमा बनाने में मूर्तिकार तो बांस-बल्ले के सहारे पूजा पंडाल को आकार देने में कारीगर जुटे हैं। हर साल की तरह अस्थावां के तालाब पर मोहल्ले में भी आकर्षक पंडाल और मां काल की प्रतिमा बनायी जा रही है। पूजा को लेकर पूजा समिति के सदस्यों के साथ ही गांव के लोगों में काफी श्रद्धा और उत्साह दिख रहा है। बिहारशरीफ के कुशल कारीगर म...