नैनीताल, अगस्त 26 -- नैनीताल। मल्लीताल स्थित डीएसए मैदान में नंदा-सुनंदा महोत्सव से पूर्व अस्थायी दुकानों का निर्माण कार्य जारी है। मंगलवार शाम निर्माण के दौरान मैदान के नीचे से गुजर रही पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे बड़ी मात्रा में पानी बहने लगा। सूचना पर पहुंचे जल संस्थान के एई डीएस बिष्ट ने जानकारी दी कि यह लाइन एडीबी परियोजना के तहत बिछाई गई थी, जिसमें वेल्डिंग संभव नहीं है। ऐसे में क्षतिग्रस्त हिस्से को बदलना होगा, जिस प्रक्रिया में समय लग सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...