फतेहपुर, जुलाई 13 -- औंग, संवाददाता। केमिकल फैक्ट्रियों से फेंके गए अपशिष्ट की घेराबंदी पर भेदभाव किए जाने के आरोप के बाद शनिवार को राजस्व विभाग की टीम गोधरौली गांव पहुंची। एनजीटी के आदेश पर प्रभावित इलाके के अस्थाई बाउंड्रीवाल निर्माण को लेकर नापजोख कराया। चहारदिवारी का विरोध करने वालों को सरकारी कार्य में बाधा डालने पर कारवाई की चेतावनी दी। रास्ते के लिए गिड़गिड़ा रहे मिल संचालक को डीएम साहब के आदेश लाने की बात कही। बता दें कि गोधरौली के प्लाटों, भूमिधरी, फैक्ट्रियों, मिल व निर्माणाधीन मेडिकल कालेज में आासपास केमिकल अपशिष्ट फेंके जाने के कारण इलाके का पानी दूषित है। एनजीटी ने तत्काल इन इलाकों की घेराबंदी कर पानी के इस्तेमाल पर रोक लगाने के आदेश दिए है। प्रशासन द्वारा इन इलाकों की अस्थाई घेराबंदी कराई जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि ब...