श्रीनगर, सितम्बर 12 -- नगर निगम श्रीनगर नर्सरी रोड पर अस्थायी ट्रंचिंग ग्राउंड की जगह अब शहरवासियों के लिए पार्क और पार्किंग बन रही है। नगर निगम श्रीनगर की मेयर आरती भंडारी की पहल पर यहां बच्चों के लिए झूले और व्यायाम उपकरण लगाए जा रहे हैं। साथ ही सौ से अधिक वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान विकसित किया जा रहा है। पार्क और पार्किंग निर्माण से शहरवासियों को जल्द जाम की समस्या और घूमने के लिए उचित स्थान मिल सकेगा। नगर निगम मेयर आरती भंडारी ने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना हमारा संकल्प है। यह परियोजना उसी दिशा में एक अहम कदम है। नर्सरी रोड़ अब गंदगी के लिए नहीं, बल्कि हरियाली, बच्चों की हंसी और लोगों की मुस्कान के लिए जाना जाएगा। बताया कि पार्क, पार्किंग और बगल की रोड़ के निर्माण पर लगभग 20 लाख रुपये की राशि खर्च की जा रही है। पार्क में बच...