संतकबीरनगर, दिसम्बर 23 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। जिला संयुक्त चिकित्सालय में रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। अस्पताल खुलते ही सुबह से ही मरीजों का तांता लग गया। पर्ची काउंटर से लेकर दवा काउंटर तक मरीज ही मरीज नजर आ रहे थे। दवाओं के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी रही। जिला अस्पताल में 1385 मरीजों का इलाज किया गया। ठंडक जैसे बढ़ती जा रही है वैसे वैसे बुजुर्गों को अस्थमा परेशान कर रही है। अस्पताल में इन मरीजों के तादाद में इजाफा हो रही है। मरीजों की तादाद अधिक होने की वजह से जिला संयुक्त चिकित्सालय में मरीजों को उपचार के लिए परेशान होना पड़ा। बदलते मौसम की वजह से सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीज अधिक आए। लोगों को खांसी भी खूब आ रही है और सांस लेने पर गले से सीटी की आवाज भी निकल रही है। डा. रमाशंकर सिंह ने बताया कि इस...