नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- दिवाली की आहट के साथ ही गली-मोहल्ले में पटाखे और दीयों का जलना शुरू हो जाता है। खासतौर पर दिल्ली में ये शोर-शराबा दिखने लगेगा। ऐसे में सबसे ज्यादा समस्या उन लोगों को होती है जो अस्थमा से परेशान हैं। जो यंग हैं और घर में नहीं बैठ सकते। दिवाली के टाइम होने वाले पलूशन से उन्हें सांस फूलने की समस्या, एलर्जी, नाक बहना, छींक, खांसी की प्रॉब्लम तेजी से होने लगती है। अब त्योहार का मजा खराब ना हो इसलिए पहले से ही कुछ प्रीकॉशन जरूर कर लें। जैसे अपनी ओवर द काउंटर दवाओं के अलावा कुछ घरेलू और आयुर्वेदिक काढ़े को रूटीन में शामिल करें। जो लंग्स को साफ कर सांस लेने में मदद करेगी और खांसी, जुकाम से राहत देगी। तो अब से लेकर दिवाली के बीत जाने तक इनमे से किसी भी एक ड्रिंक को जरूर पिएं।मुलेठी टी मुलेठी जिसे लिकोराइस अंग्रेजी में बोलत...