बांका, अक्टूबर 29 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। उदीयमान भास्कर भगवान को अर्घ्य देने के साथ ही मंगलवार को लोक आस्था का चार दिवसीय छठ महापर्व सम्पन्न हो गया। कटोरिया बाजार के जमुआ घाट, राधानगर घाट, डोमसरणी घाट, बड़का बांध, सुईया स्थित बड़ुआ घाट, अलकुसिया आदि छठ घाट पर हजारों लोगों ने सोमवार शाम अस्ताचल एवं मंगलवार सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया। इस दौरान इस महापर्व को लेकर छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं का उत्साह व आस्था देखते ही बन रहा था। हर जगह पूजा समिति के युवाओं ने पूरे जोश के साथ शांतिपूर्वक पूजा सम्पन्न करने में अपनी अहम भूमिका निभाई। सोमवार संध्या अर्घ्य देने के बाद मंगलवार उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए डालों को लेकर पहुंचने का सिलसिला 4 बजे भोर से ही शुरू हो गया था। छठ व्रतियों के साथ काफी संख्या में बच्चे, बुजुर्ग व मह...