भागलपुर, सितम्बर 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में साल 2020 के बाद रिक्त हुए असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर बहाली की प्रक्रिया शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है। साथ ही शिक्षा विभाग ने तृतीय वर्गीय कर्मचारी की नियुक्ति करने में जुट गया है। ये नियुक्ति नए विश्वविद्यालय में पहली बार और पुराने विश्वविद्यालय में कई साल बाद होने जा रही है। वहीं टीएमबीयू में नियमित कर्मचारियों की नियुक्ति आखिरी बार साल 2003 में हुई थी। इन दोनों नियुक्ति को लेकर शिक्षा विभाग ने गुरुवार को टीएमबीयू समेत सूबे के सभी विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार संग बैठक की, जिसमें कमिश्नर से आरक्षण का रोस्टर क्लीयर कराने को कहा गया। इस बैठक में शामिल रहे टीएमबीयू के रजिस्ट्रार प्रो. रामाशीष पूर्वे ने कहा कि उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. एनके अग्रवाल और बिहार राज...