प्रयागराज, जुलाई 8 -- गद्दोपुर स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर को उचक्कों ने 25 हजार रुपये की चपत लगा दी। उन्होंने फाफामऊ थाने में तहरीर दी है। तेलियरगंज निवासी हर्षा दुबे गद्दोपुर स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। मंगलवार की दोपहर में गद्दोपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीम में पैसा निकलने गईं। पीछे से आए दो युवकों ने उन्हें बातों में उलझाकर कोड जानने के बाद एटीम कार्ड बदल लिया। कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर 25 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...