किशनगंज, जनवरी 23 -- दिघलबैंक। किशनगंज शहर के आदर्शनगर निवासी आदर्श राज ने भारतीय तट रक्षा बल की परीक्षा में असिस्टेंट कमांडेंट पद पर अखिल भारतीय स्तर पर 24वां रैंक लाकर किशनगंज जिले का नाम रौशन किया है। आदर्श राज के पिता डॉ. अश्विनी कुमार किशनगंज हवाई अड्डे के समीप ढेकाभींजा आदर्शनगर मोहल्ले के निवासी हैं एवं बीएसएफ के केंद्रीय विद्यालय में संस्कृत के शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं तथा उनकी मां पूनम ठाकुर किशनगंज प्रखंड के ही उ.म.विद्यालय सालकी में शिक्षिका हैं। आदर्श राज ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय किशनगंज से ही प्राप्त किया है तथा पटना विश्वविद्यालय के साइंस कालेज पटना से भौतिक विज्ञान से स्नातक उत्तीर्ण किया है। आदर्श राज के पिता डॉ अश्विनी कुमार ने बताया कि आदर्श शुरू से ही कुशाग्र बुद्धि का छात्र रहा है एवं हमेशा सभी वर...