लोहरदगा, जून 7 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा उपायुक्त डा ताराचंद ने शनिवार को ईद-उल-अजहा पर कम्पोजिट कंट्रोल रूम और जिला के विभिन्न चौक-चौराहों का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कम्पोजिट कंट्रोल रूम में सीसीटीवी के जरिए शहर की रखी जा रही निगरानी का अवलोकन किया और रोस्टर अनुसार मौजूद दंडाधिकारियों व कर्मियों से शहर के स्थति की जानकारी ली। असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी का निर्देश दिया। साथ ही, सतर्कता के साथ पंजी संधारण का भी निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी भी साथ मे मौजूद रहे। उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने इसके बाद जिला के विभिन्न क्षेत्रों व चौक-चौराहों का निरीक्षण किया और दंडाधिकारियों-पुलिस अधिकारियों को जिला में सख्ती से विधि-व्यवस्था संधारित कराए जाने का निर्देश दिया। आज इस अवसर पर कंट्रोल रूम की वरीय अधिकारी भ...