कोटद्वार, सितम्बर 9 -- कोटद्वार तहसील के अंतर्गत आने वाले गांवों उतिर्छा,पुलिण्डा व भरत नगर के ग्रामीणों ने असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने की मांग की है और ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। सोमवार को उक्त सभी गांवों के ग्रामीण तहसील पहुंचे और नायब तहसीलदार के माध्यम से उपजिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि उतिर्छा,रामड़ी,पुलिण्डा व भरतनगर मोटर मार्ग पर आये दिन असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। ये असामाजिक तत्व गांव की बहू-बेटियों के साथ अभद्र व्यवहार करने सहित उन्हें अश्लील शब्दों से सम्बोधित करते हैं। साथ ही ये असामाजिक तत्व खुले में ही शराब सहित अन्य नशे का सेवन करते हैं और ग्रामीणों के कुछ कहने पर मारने-पीटने पर उतर आते हैं। ज्ञापन में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार...