जहानाबाद, जनवरी 13 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। गया सड़क मार्ग पर भेलावर थाना क्षेत्र के मई हॉल्ट के समीप सोमवार की रात असामाजिक तत्वों के द्वारा दो गुमटियों में आग लगाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। आग लगने से गुमटियों में रखे सामान जलकर राख हो गए। एक गुमटी के संचालक अखिलेश प्रसाद का कहना है कि अन्य दिनों की तरह सोमवार की रात आठ बजे के बाद उन्होंने अपनी गुमटी बंद कर दी थी और घर चले गए थे। चाय, नाश्ता व अन्य सामान की बिक्री करने वाले ऊक्त दुकानदार मंगलवार के सुबह जब दुकान खोलने आये तो देखा कि उनका और उनके बगल की एक गुमटी पूरी तरह जली हुई है। उनका आरोप है कि असामाजिक तत्वों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है जिसमें उन लोगों को भारी हानि हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...