बगहा, जून 1 -- रामनगर। रामनगर थाना परिसर में बकरीद को लेकर शनिवार की शाम शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता एएसपी दिव्यांजली कुमारी ने की व संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक ओबेदुर रहमान ने किया। बैठक मे एएसपी सुश्री दिव्यांजली ने शांति व सदभावना के बीच लोगों से पर्व मनाने की अपील की। उन्होनें कहा कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। आरओ कुंदन कुमार ने कहा कि रामनगर में शांति और सद्भावना के साथ पर्वो को मनाने की परंपरा रही है। सबको मिलजुल कर आगे बढ़ाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...