लखीमपुरखीरी, जनवरी 12 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। बिजुआ ब्लॉक की ग्राम पंचायत नौसर जोगी में अत्यंत कमजोर व असहाय मोहिद्दीन अंसारी गुब्बारे बेचकर अपनी जीविका चलाते थे, उनका पैर कट जाने के कारण जीवन यापन में गंभीर परेशानियां उत्पन्न हो गई थीं। अस्पताल में कार्यरत डॉ. हबीब को जब उनकी स्थिति की जानकारी हुई तो पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं समाजवादी पार्टी के जिला मंत्री सत्यराम वर्मा उर्फ लल्लन ने पहल करते हुए स्वयं उनके घर पहुंचकर मोहिद्दीन अंसारी को ट्राई साइकिल उपलब्ध कराई। इस सहायता से उन्हें आवागमन व रोज़गार में काफी राहत मिलेगी। इस अवसर पर ग्रामीणों ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्यराम वर्मा उर्फ लल्लन की इस नेक पहल की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...