दुमका, जनवरी 22 -- मसलिया, प्रतिनिधि।मसलिया प्रखंड क्षेत्र ग्राम पंचायत आमगाछी के डुगरी टोला में रह रहे एक अत्यंत गरीब और असहाय परिवार की जानकारी समाजसेवी सचिन नंदी को मिली, उन्होंने केवल संवेदना व्यक्त नहीं की, बल्कि स्वयं मौके पर पहुंचकर परिवार की स्थिति का जायजा लिया। परिवार से बातचीत के दौरान जैसे ही सचिन नन्दी ने मृतक की पत्नी सिंजुली मुर्मू से हालात के बारे में पूछा, वर्षों से दबा हुआ दर्द बाहर आ गया। बातचीत के बीच सिंजुली मुर्मू अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सकीं और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। वहीं पास खड़े उनके दोनों मासूम बच्चे सागेन बास्की 6 वर्ष और सुकेन बास्की 4 वर्ष मां को रोता देख खुद भी फूट-फूटकर रोने लगे। यह दृश्य इतना हृदयविदारक था कि वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। युवा समाजसेवी सचिन नन्दी ने तत्काल मानवीय पहल करते ...