कन्नौज, दिसम्बर 20 -- तालग्राम, संवाददाता। कड़ाके की ठंड को देखते हुए शुक्रवार को नगर के अस्थायी पंचायत कार्यालय परिसर में गरीबों व असहायों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत नगर क्षेत्र के 100 जरूरतमंद लाभार्थियों को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व विधायक अर्चना पांडेय ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों और असहायों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। सरकार ऐसे लोगों की सहायता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र लाभार्थी को योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके, इसके लिए सरकार जनहितकारी योजनाओं को पूरी पारदर्शिता और बिना किसी भेदभाव के लागू कर रही है।अर्चना पांडेय ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य यह है कि कोई भी गरीब या वंचित व्यक्ति योजनाओ...