नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- भारतीय क्रिकेट टीम से काफी समय से बाहर चल रहे स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बीएमडब्लू की एक नई लग्जरी कार खरीदी है। किसी स्टार क्रिकेटर का कोई लग्जरी गाड़ी खरीदना बड़ी बात नहीं है लेकिन चहल के लिए खास है। उनके पास पहले से ही लग्जरी कारों का कलेक्शन है। इस बार खास इसलिए कि पिछले काफी समय से उनका निजी जीवन काफी उथल-पुथल रहा है। उनका और धनश्री वर्मा का तलाक हो चुका है। वह नई कार खरीदने अपने माता-पिता के साथ गए थे। कार खरीदने के बाद उन्होंने अपने माता-पिता को लेकर इतनी प्यारी लाइन लिखी है जो दिल छू लेगा। नई कार की तस्वीर एक्स पर पोस्ट करते हुए चहल ने लिखा, 'अपनी नई कार को उन दो लोगों के साथ घर लेकर आया जिन्होंने हर सपने को संभव बनाया है। अपने माता-पिता को इस माइलस्टोन को देखते और लुत्फ उठाते देखना ही रियल लग्जरी है।' युजवें...