गाजियाबाद, दिसम्बर 11 -- हाल ही में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म धुरंधर काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म में एक भारतीय जासूस की कहानी दिखाई है, जो पाकिस्तान में रहकर भारत के लिए खुफिया जानकारी इकट्ठा करता है और देश के दुश्मनों का खात्मा करता है। फिल्म की कहानी भारतीय सेना के एक मेजर से काफी हद तक मेल खाती है। आज हम इसी असली 'धुरंधर' की कहानी बता रहे हैं। जो गाजियाबाद से निकलकर देश की रक्षा करते शहीद हो गया। ये कहानी है मेजर मोहित शर्मा की। उनका जन्म हरियाणा के रोहतक में हुआ, लेकिन बचपन गाजियाबाद में ही बीता। मोहित ने गाजियाबाद के डीपीएस से 12वीं पास की, फिर शेगांव के इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लिया। लेकिन एनडीए की परीक्षा ने सब बदल दिया। 1995 में भोपाल के एसएसबी इंटरव्यू क्रैक कर वे एनडीए पहुंचे और 1998 में आईएमए देहरादून। 1999 में मेजर बनते ही ...