अंबेडकर नगर, जनवरी 20 -- सद्दरपुर संवाददाता। बीते सोमवार को ताड़ी का पैसा मांगने पर अवैध असलहा निकलकर दुकानदार को धमकाने वाले दबंग के विरुद्ध कोतवाली टांडा पुलिस ने अभियोग पंजीकृत करते हुए मंगलवार को उसका चालान न्यायालय कर दिया। बाद में उसे जेल भेज दिया गया। कोतवाली टांडा क्षेत्र के ग्राम देवहट मोकामपुर निवासी तीजू राम पुत्र राम केवल की सरकारी ताड़ी की दुकान गांव में स्थित है। बीते सोमवार को शांयकाल 5.30 बजे आफताब आलम पुत्र महताब आलम निवासी पुंथर कोतवाली टांडा तीजूराम की दुकान पर ताड़ी पीकर बिना पैसा दिए जाने लगा। दुकानदार ने जब ताड़ी का पैसा मांगा तो आफताब आलम ने अवैध असलहा निकालकर धमकी दी, जिस पर वहां मौजूद देवहट गांव के गंगाराम व राम सुरेश की मदद से तीजूराम ने हिम्मत कर उसे पकड़ लिया और थाने लाकर मय असलहा पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने तीजूरा...