पीलीभीत, सितम्बर 14 -- बरखेड़ा। गजरौला क्षेत्र के एक किशोरी को असलहा के साथ रील बनाना काफी महंगा पड़ा। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दर्ज रिपोर्ट में कहा गया कि सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी हुई कि एक गजरौला क्षेत्र के किशोर ने नाजायज असलहा के साथ फोटो सोशल मीडया पर सेर किया है। पुलिस ने किशोर की तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पिपरा खास को जाने वाले रास्ते से पुलिस ने किशोर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से तमंचा भी बरामद कर लिया। पूछताछ के पास चालान कर दिया। इंस्पेक्टर प्रमेंद्र कुमार ने बताया कि किशोर का चालान कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...