गोरखपुर, अगस्त 26 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के सूरस गांव के प्रमोद यादव के भतीजे लौहर यादव को मारने आए दो किशोरों के पास से पुलिस ने अवैध पिस्टल बरामद कर लिया। आरोपितों पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट का केस दर्ज कर बाल सुधार गृह भेज दिया। सूरस गांव के लौहर यादव ने रविवार को करीब 11 बजे पुलिस को सूचना दिया था कि हमारे बगलगीर अपराधी अखिलेश यादव के कहने पर दो युवक मुझे मारने के लिए असलहा लेकर घूम रहे हैं। पुलिस ने करीब 11.30 बजे रामचौरा चाय की दुकान के सामने से दो युवकों हिरासत में लिया और उनके पास से लोडेड रिवाल्वर बरामद किया। पुलिस की पूछताछ में उनकी पहचान महराजगंज के पनियरा निवासी के रूप में हुई। दोनों नाबालिग को पुलिस ने बाल सुधार गृह भेजा। आरोपितों ने बताया कि रिवाल्वर कैंपियरगंज के हरनाथपुर गांव के अरूण यादव ने दिया है। हम लोग श...