जौनपुर, दिसम्बर 28 -- केराकत, हिन्दुस्तान संवाद। पब्लिक इंटर कॉलेज केराकत की प्रबंध समिति के कालातीत होने तथा चुनाव को लेकर विवाद के बाद शासन ने बड़ा कदम उठाते हुए संस्था में प्राधिकृत नियंत्रक प्रशासक नियुक्त कर दिया है। समिति का कार्यकाल 29 मई 2025 को समाप्त होने के बाद सामान्य सभा सूची तथा चुनाव पर मतभेद बढ़ गया था, जिसके चलते जिला विद्यालय निरीक्षक ने पूर्व निर्धारित चुनाव स्थगित कर दिए थे। शासनादेश के अनुसार जब तक सामान्य सभा सूची को सहायक निबंधक, फर्म्स सोसाइटीज एंड चिट्स, वाराणसी की मान्यता नहीं मिलती, तब तक प्रबंध समिति संचालन नहीं करेगी। इस पर राजकीय इंटर कॉलेज उत्तरगांवा, धर्मापुर के प्रधानाचार्य को छह माह के लिए प्राधिकृत नियंत्रक नियुक्त किया गया है। उन्हें अनियमितताओं को दुरुस्त कर विधि सम्मत नई प्रबंध समिति गठन कराने के निर्...