घाटशिला, दिसम्बर 18 -- बहरागोड़ा, संवाददाता। विगत 14 दिसंबर को आपके लोक प्रिय अखबार हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होने के बाद बहरागोड़ा प्रशासन ने बुधवार को अवैध बालू खनन और भंडारण के खिलाफ अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ताजा मामला बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के मोधुआबेड़ा गांव का है, जहां पुलिस और प्रशासन ने तीन जगहों पर संयुक्त छापेमारी की और 15,000 सीफटी भारी मात्रा में अवैध बालू जब्त किया है। जिसकी कीमत करीब ढाई लाख बतायी जा रही है। इस संबंध में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों में नरेन मुंडा, संजय नायक, दुर्गा मुंडा, देबू ओझा नामक व्यक्ति शामिल हैं। वहीं, अवैध भंडारण के पीछे मुख्य रूप से कुछ के विरुद्ध अवैध बालू उत्खनन को लेकर पूर्व में भी मामला दर्ज किया गया था तथा न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। पुलिस ने इन नामजद...