नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- इस दिवाली पर हिंदी सिनेमा ने एक बड़े स्टार को खो दिया। दिग्गज एक्टर गोवर्धन असरानी का मुंबई में निधन हो गया जिससे पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा। अब उनके जाने के बाद फैंस उनके पुराने किस्सों को याद कर रहे हैं। असरानी ने वैसे तो अपने करियर में कई यादगार किरदार दिए हैं, लेकिन एक फिल्म थी जिसे करने का उन्हें बड़ा अफसोस था।किस फिल्म को काम करने का असरानी का अफसोस जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं वो है मस्तीजादे जिसमें सनी लियोनी थीं। असरानी ने मस्तीजादे में सनी लियोनी के पिता का किरदार निभाया था। फिल्म में इन दोनों के अलावा तुषार कपूर और वीर दास ही थे। साल 2016 में एचटी सिटी से बात करते हुए असरानी ने कहा था, मुझे मस्तीजादे में काम करना पड़ा। मुझे शर्म आई।क्यों साइन की थी फिल्म जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने क्यों...