मुंबई, अक्टूबर 20 -- दिग्गज फिल्म अभिनेता असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। असरानी ने 350 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम किया। लेकिन सबसे ज्यादा मशहूरी उन्हें मिली फिल्म शोले से। इस फिल्म में 'अंग्रेजों के जमाने के जेलर' का उनका किरदार काफी ज्यादा पॉपुलर है। मरते दम तक वह अपने इस रोल के लिए जाने और पहचाने जाते रहे। शोले फिल्म में इस भूमिका के लिए उनके चयन की कहानी भी दिलचस्प है। साथ ही यह बात और भी दिलचस्प है कि उन्होंने इस भूमिका के लिए तैयारी किस तरह से की थी।हिटलर जैसी मूंछेंयह बात तब की है जब शोले फिल्म के लिए अभिनेताओं का चुनाव हो रहा था। असरानी को इस फिल्म में जेलर के रोल के चुना गया था। शोले का स्क्रीन प्ले लिखने वाले सलीम और जावेद ने असरानी को इस रोल की जानकारी देने के लिए बुलाया। इस भूमिका की तैयारी करने के लिए दोनों अस...