नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- हिंदी सिनेमा अपना एक और अनमोल रत्न खो दिया। दिवाली के दिन बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन असरानी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन की खबर ने हर किसी को गहरा सदमा दिया। फैंस ही नहीं स्टार्स भी असरानी के निधन की खबर से बेहद दुखी हैं। वहीं, कॉमेडियन के निधन से अक्षय कुमार को तगड़ा झटका लगा है। उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि एक्टर इस दुनिया से जा चुके हैं। दिग्गज एक्टर के निधन के बाद अक्षय ने उनसे अपनी आखिरी मुलाकात को लेकर पोस्ट शेयर किया है।हैवान के सेट पर आखिरी बार मिले अक्षय-असरानी अक्षय कुमार और असरानी के बीच काफी बॉन्ड था। दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया था। यही नहीं असरानी के साथ अक्षय अब 'भूत बंगला' और 'हैवान' में साथ नजर आने वाले थे। अक्षय ने असरानी को याद करते हुए निशब्द रह गए। उन्होंने...