लखनऊ, जून 11 -- पद्मभूषण श्रीलाल शुक्ल की जन्मस्थली अतरौली में रहने वाले किसान नन्दलाल को आखिर 13 साल ढाई माह बाद न्याय मिल ही गया। राजस्व कोर्ट के आदेश के बाद 13 साल से बंटवारे की निशानदेही के लिए तहसील के चक्कर लगा रहे थे। सोमवार को फिर तहसील के समाधान दिवस में पहुंचे और वही समस्या उठाई। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने मंगलवार के अंक में जब नंदलाल का दर्द प्रकाशित किया तो तहसील के अधिकारियों की नींद टूटी। डीएम ने खबर के बाद रिपोर्ट तलब की। बुधवार को राजस्व टीम गांव पहुंची और जमीन की पैमाइश कर निशानदेही की प्रक्रिया पूरी की। अतरौली में रहने वाले नन्दलाल ने एसडीएम मोहनलालगंज की कोर्ट में अपनी जमीन के बंटवारे का मुकदमा दाखिल किया था। जिस पर तत्कालीन एसडीएम ने 17 मार्च 2012 को मुकदमे में अन्तिम डिक्री का आदेश पारित कर दिया था। इसके बाद राजस्...