गोरखपुर, सितम्बर 27 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। राप्ती नदी के किनारे स्थित राजघाट पर बना श्री गोरक्ष घाट पर राप्ती की बाढ़ का पानी भरा है। साल 2023 में 12 करोड़ रुपये की लागत से बना मुक्तिधाम की अंतिम संस्कार के लिए अंतिम विकल्प बना है। शुक्रवार को नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के निर्देश पर यहां के टॉयलेट एवं स्नानागार की सफाई कराई गई। इसके अलावा अन्य कमियों को भी चिन्हित कर दूर करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 23 सितंबर के अंक में 'बाढ़ में डूबा गोरक्ष घाट अब मुक्तिधाम पर ही अंत्येष्टि शीर्षक से खबर प्रकाशित कर मुक्तिधाम की गंदगी की ओर नगर निगम का ध्यान आकृष्ट कराया था। श्रीराम चौक से पार्षद लाली गुप्ता के पार्षद प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता ने भी मुक्तिधाम के कुप्रबंधन पर निगम के अधिकारियों से शिकायत की थी। फिल...