नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- कांग्रेस की असम इकाई के अध्यक्ष गौरव गोगोई ने रविवार को कहा कि पार्टी 126-सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए अगले साल होने वाले चुनाव में 100 सीट पर चुनाव लड़ेगी। वहीं, शेष सीट अपने गठबंधन सहयोगियों के लिए छोड़ेगी। गोगोई ने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस, एआईयूडीएफ के साथ कोई समझौता नहीं करेगी। उन्होंने बदरुद्दीन अजमल-नीत इस दल को सांप्रदायिक पार्टी करार दिया। पार्टी के 140वें स्थापना दिवस पर एक बैठक को संबोधित करते हुए गोगोई ने कहा कि जनविरोधी भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन करके 2026 का असम विधानसभा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में एआईयूडीएफ जैसी सांप्रदायिक पार्टी को इस गठबंधन में शामिल नहीं किया जाएगा। गोगोई ने कहा कि कांग्रेस राज्य की 126 सीट में से 100 निर्व...