नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- NCC shares Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी एनसीसी लिमिटेड के शेयरों में बुधवार को 4.2 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। जिसके बाद कंपनी के शेयरों का भाव 180.65 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया था। मार्केट के बंद होने के समय पर एनसीसी लिमिटेड का शेयर बीएसई में 1.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 175.75 रुपये के लेवल थे। बता दें, कंपनी को असम सरकार की तरफ से वर्क ऑर्डर मिला है।मिला है 2062 करोड़ का काम असम सरकार की तरफ से मिले इस कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार कंपनी को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के आधुनिकीकरण का काम मिला है। कंपनी को 42 महीने में इस काम को पूरा करना है। इस वर्क ऑर्डर की कुल वैल्यू 2062.71 करोड़ रुपये है। प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद 5 साल इस कंपनी के पास मेंटनेंस की भी जिम्मेदारी रहेगी। यह भी पढ़ें- Rs.10 से कम ...